दिल्ली के स्कूलों को अब मिल सकेगी इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा, सीएम केजरीवाल ने किया एलान
नई दिल्ली : बुधवार की शाम चार बजे दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक डिजिटल प्रेस वार्ता की। सीएम ने प्रेस वार्ता में दिल्लीवासियों को खुशखबरी देते हुए कहा कि दिल्ली बोर्ड के सभी स्कूलों को अब इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि दिल्ली शिक्षा बोर्ड के साथ आज इंटरनेशनल शिक्षा बोर्ड का एक समझौता हुआ है। दिल्ली के लोगों के लिए यह बहुत ख़ुशी की बात है। अब दिल्ली में हमारे बच्चों को इंटरनेशनल स्तर की शिक्षा मिल पाएगी।
इसमें प्राइवेट से लेकर सरकारी दोनों स्कूलों को शामिल किया जा सकता है। विदेशों से एक्सपर्ट यहां पर आकर हमारी कमियों के बारे में बताएंगे। देश की शिक्षा का लेवल जिससे अच्छा होगा। दिल्ली से यह शुरुआत की जायेगी इससे देश काे एक मैसेज मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का काम करती है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बच्चों के लिए यह बड़ी सफलता है। कुछ वक्त पहले दिल्ली का एक शिक्षा बोर्ड बनाया गया है। उस वक्त पूछा गया था कि क्या दूसरे राज्यों की तरह ही यह होगा। केंद्र सरकार का अपना एक बोर्ड है।
इंटरनेशनल स्तर पर ठीक इसी तरह का शिक्षा बोर्ड है। यह इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा देता है। सीएम ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े स्कूलों ने इंटरनेशनल बोर्ड के साथ समझौते किया हैं। 159 देश में इसके 5500 स्कूल के साथ समझौते हुए हैं। विकसित देशों इसके अधिकतर स्कूल हैं।
दो प्रकार की शिक्षा प्रणाली हमारे देश में प्रचलित है। पहली अमीरों के लिए दूसरी गरीबों के लिए। अमीर के बच्चे प्राइवेट स्कूल में जाते हैं और गरीब के बच्चे सरकारी स्कूलों मेें जाते हैं। आप की सरकार बनते ही शिक्षा के क्षेत्र में बड़े परिवर्तन किए गए है। दिल्ली के गरीब बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिल सकेगी।