
परीक्षा में बैठने के लिए दिल्ली दंगों के आरोपी इकबाल को मिली अंतरिम जमानत
बीते साल उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी इस दंगों में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र के शामिल होने की बातें सामने आई थी जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था आपको बता दें कि दंगे मामले में गिरफ्तार इकबाल तन्हा ( Delhi riots accused Iqbal ) को 2 हफ्ते के अंतरिम हिरासत जमानत दी गई है छात्र को राहत 15 जून से होने वाली परीक्षाओं को मध्य नजर रखते हुए कोर्ट द्वारा दी गई जिसमें वह पढ़ाई करने और परीक्षा में बैठने के लिए 2 हफ्ते तक यहां के एक होटल में रहेगा ।

सुनवाई के दौरान जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस अनूप जयराम भम्भानी की बेंच ने कहा कि तन्हा के लिए बीए (ऑनर्स) (फारसी) पूरा करने के लिए तीन पूरक परीक्षाओं में बैठना आवश्यक है, अत: उसे 13 जून की सुबह हिरासत-जमानत पर छोड़ा जाए तथा 26 जून की शाम को जेल में वापस लाया जाए।
यह भी पढ़े : Unlock 2 : पहले दिन 4.5 लाख लोगों ने की दिल्ली मेट्रो की सवारी
जमानत के दिनों में इकबाल तन्हा के साथ जेल के दो सुरक्षाकर्मी निगरानी में कालकाजी के एक होटल में ठहरे का, और आने वाला सारा खर्च तन्हा ही वहन करेगा, जिसके लिए उसने रजामंदी दी है। पीठ ने कहा, अंतरिम हिरासत-जमानत के दौरान इकबाल परिवार के सदस्यों, मित्रों, सहपाठियों या किसी भी अन्य व्यक्ति को मिलने नहीं बुलाएगा।