![CBSE](/wp-content/uploads/2021/08/CBSE-min-2.jpeg)
दिल्ली : प्राइवेट स्कूल और विद्यार्थियों ने सीबीएसई मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, ये वजह आई सामने !
नई दिल्ली : 12वीं के रिजल्ट से नाराज प्राइवेट स्कूल और विद्यार्थियों ने प्रीत विहार में बने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मुख्यालय के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन किया। CBSE से प्रदर्शन के दौरान नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायन्स (एनआइएसए) और विद्यार्थियों ने मांग की, कि 12वीं के रिजल्ट की ठीक से जांच की जाए। दिल्ली के 150 से ज्यादा स्कूल संचालकों तथा विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
इस वजह से नाराज हैं शिक्षक और विद्यार्थी
प्रदर्शन के बाद एनआइएसए के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा द्वारा कहा गया कि सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए बनाए गए टेबुलेशन फार्मूला को लेकर अध्यापक, विद्यार्थियों तथा उनके परिवार के सदस्यों सभी नाराज है।
इस रिजल्ट से स्कूल प्रशासन तथा स्कूल संचालकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जिसके कारण CBSE से एनआइएसए ने कहा है कि वे अपने बोर्ड रिजल्ट की पूरी जिम्मेदारी स्वयं लें। इसके साथ एनआइएसए ने ही कहा कि सीबीएसई के टेबुलेशन नीति के अंतर्गत स्कूलों में विद्याथियों को अंक देने का दायरा सीमित कर दिया गया है।
विधार्थियों के साथ हुई नाइंसाफी
राज्य बोर्ड में ऐसी कोई रोक नहीं है, जिसके अंतर्गत राज्य बोर्ड में विद्यार्थियों के नंबर ज्यादा है और CBSE की परीक्षा देने वाले मध्यम तथा निम्न वर्ग के बच्चों के नंबर कम। इन विद्यार्थियों के साथ यह बड़ी नाइंसाफी है।
एनआइएसए ने शिक्षकों की सुरक्षा के लिए भी आवाज भी उठाई है देश से प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधित्व की मांग के अंतर्गत सीबीएसई गवर्निंग बाडी में भी की गई है। विद्यार्थियों ने कहा कि CBSE के द्वारा निकाले गए इस रिजल्ट ने उनका भविष्य खराब कर दिया है।