IndiaIndia - WorldTrending

दिल्ली : राष्ट्रपति मूर्म ने सिक्किम की दो नर्से राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित….

नेशनल डेस्क :  दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने आज राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार  से सम्मानित किया। इस वर्ष यह पुरस्कार सिक्किम की दो नर्सों टीका देवी पांडे और ताशी ल्हामू शेरपा को दिया गया है।

पुरस्कार विजेता टीका देवी पांडे वर्तमान में रानीपूल यूपीएचसी में कार्यरत है। वह एक वरिष्ठ सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) हैं और पिछले 33 वर्षों से सेवा में हैं। इसी प्रकार ताशी ल्हामू शेरपा सोरेंग पीएचसी में सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर तैनात हैं और पिछले 22 वर्षों से सेवा में हैं।

ये भी पढ़े :- पटना: नीतीश कैबिनेट में मंत्री बन सकती है नीलम देवी, कार्तिकेय की लेंगी जगह

यह पुरस्कार दोनों नर्सों ने द्वारा दिए गये सेवा के लिए समर्पण के तौर पर दिया गया है। दोनों नर्से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का अनुकरणीय निर्वहन किया है। राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार हर साल भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा विभिन्न श्रेणियों की नर्सों को प्रदान किया जाता है, जिसमें वे पूरे देश से आवेदन आमंत्रित करती हैं और प्रत्येक श्रेणी में कुछ पुरस्कारों का चयन करती हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: