
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बेंगलुरु पहुंच कर ट्विटर के एमडी से की पूछताछ
बीते कुछ समय से कथित कांग्रेस टूलकिट का मामला काफी चर्चा में रहा आपको बता दें कि इस टूल किट का पेज शेयर करने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा के पोस्ट पर मैनिपुलेटेड मीडिया लिखने पर ट्विटर पर भी जोरदार एक्शन होते दिखा आपको बता दें कि इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसकी जानकारी समाचार एजेंसी द्वारा दी गई। जानकारी की माने तो दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक वरिष्ठ टीम ने कांग्रेस टूलकिट मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष महेश्वरी से पूछताछ करने 31 मई को बेंगलूर गई थी इससे पहले 25 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मामले की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया को नोटिस भी जारी किया था।

मेनुपुलेटेड मीडिया का मांगा था स्पष्टीकरण
आपको इस बात की जानकारी हो कि बीते 25 मई को राजधानी दिल्ली पुलिस ने कथित कांग्रेस टूलकिट केस में संदर्भ में दर्द शिकायत की जांच करते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस भेजकर संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड बताने का स्पष्टीकरण मांगा था पुलिस की 2 टीम शाम के समय दिल्ली के लाडो सराय ओर गुरुग्राम में ट्विटर के कार्यालय भी पहुंची थी.
यह भी पढ़े : फेक वीडियो मामले में स्वरा भास्कर समेत अन्य लोगों पर दिल्ली में दर्ज शिकायत
कांग्रेस ने दी थी सफाई
कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि बीजेपी उसे बदनाम करने के लिये फर्जी ‘टूलकिट’ का सहारा ले रही है. इस संबंध में कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था.