
हिमाचल प्रदेश के गुरनबाड़ गांव में एक गौशाला में लगी भयंकर आग, ग्रामवासियों की सूझबूझ से जानिए कैसे बची पशुओं की जान
डाडासीबा। हिमाचल प्रदेश के डाडासीबा के अंतर्गत आने वाले गांव गुरनबाड़ पंचायत में दर्दनाक हादसा होते होते टल गया, फिलहाल नुकसान तो हुआ है , लेकिन जान माल का किसी भी तरह से नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल , बीते शुक्रवार की रात वार्ड नंबर 4 के कुलदीप सिंह पुत्र मुंशीराम की सलेटपोश रिहासी मकान का कमरा, बरामदा व गौशाला के कमरों में भयंकर आग लग गयी। जिसके चलते तकरीबन एक लाख का नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है। वहीं गौशाला में बंधे बेजुबान जानवरों को ग्रामीणों की सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया । फिलहाल आग लगने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार
वही पीड़ित कुलदीप सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, बीते शुक्रवार रात को वह लोग सो गए थे और मकान की छत में आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई इस बात का पता चलते ही हमारे पड़ोसियों ने मिलकर मध्य रात्रि ही आग पर काबू पाया गया। फिर भी एक कमरा बरामदा और गौशाला का कमरा आग की भेंट चढ़ गया जिसमें हमारा काफी नुकसान हुआ है गौशाला में रखी तूड़ी जल गई और छत पर कीमती लकड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई प्रशासन से अनुरोध है कि हमें उचित मुआवजा दिया जाए।
घटना का जायजा लेने पहुंचे ग्राम के उपप्रधान
वही ग्राम पंचायत गुरनबाड़ के उप प्रधान जगमेल सिंह घटना का जायजा लेने पहुंचे । उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि, पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है प्रशासन को चाहिए इस परिवार की सहायता की जाए। वही राजस्व विभाग के पटवारी रजनीश कुमार ने बताया कि, ” इस परिवार का आग लगने से मकान का काफी नुकसान हुआ है रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है ताकि मुआवजा दिया जा सके।”