
पाक से भारत की हार के बाद बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने दिया ये रिएक्शन
मुम्बई। कल दुबई में खेले गए टी20 के पहले मुकाबले में पाक ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच को लेकर हर कोई उत्साहित दिख रहा था। इस मैच को देखने के लिए कई सारे बॉलीवुड स्टार स्टेडियम भी पहुंचे थे। हालांकि कल भारत की हार से हर किसी का दिल टूट गया है। इस पर कल मैच देखने पहुंचे सभी सेलिब्रिटी अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे है।
तापसी पन्नू ने लिखा ये डायलॉग
पाक से मिली भारत को हार के बाद तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करते हुए ट्वीट कर बाजीगर फिल्म का फेमस डायलॉग लिखा- ‘हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।‘
प्रीति जिंटा ने लगाई फैन्स को फटकार
अपने पति जीन गुडइनफ के साथ प्रीति जिंटा कल दुबई में भारत पाक मुकाबला देंखने स्टेडियम पहुंची थीं। भारत की हार के बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘आज रात पाकिस्तान के साथ हम अच्छा खेले। एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में मैं हमेशा टीम का समर्थन करूंगी और हमेशा मेरे दिल में #Bleedblue रहेगा। अगर आप भी सच्चे क्रिकेट फैन हैं तो आप भी ऐसा ही करेंगे। यह अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है। आगे के मैच के लिए शुभकामनाएं।‘
इसके बाद ही प्रीति ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा ‘दुख है कि भारत पहला मैच हार गया है लेकिन यह देखना ज्यादा दुखद है कि क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को गाली दे रहे हैं। भगवान के लिए यह केवल एक खेल है और सभी खिलाड़ी इंसान हैं। वे इस तरह की निगेटिविटी डिजर्व नहीं करते।‘