
TrendingUttar Pradesh
गोरखपुर हमला: आरोपी मुर्तजा पर UAPA लगानी का तैयारी में ATS
एटीएस ने मुर्तजा से पूछताछ में प्राप्त किया कि वह चाहता था कि देश में शरिया कानून लागू हो
लखनऊ: 3 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के मामले में यूपी एटीएस ने आरोपी मुर्तजा समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। यूपी एटीएस के द्वारा लिए गए सभी पांच संदिग्धों को कट्टरपंथी बताया जा रहा है। वही बताया जा रहा है कि हमले के मुख्य आरोपी मुर्तजा की हर गतिविधि को इन सभी को जानकारी थी। वही एटीएस मैं मुर्तजा से पूछताछ में कई खुलासे आए हैं साथ ही मुस्कुराना यह भी कबूला है कि उसने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर बांके से हमला किया था। इतना ही नहीं अब यूएपीए एक्ट यानी गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत यूपी एटीएस मुर्तजा पर कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि एटीएस ने मुर्तजा से पूछताछ में प्राप्त किया कि वह चाहता था कि देश में शरिया कानून लागू हो जाए। वही गोरखपुर मंदिर में हमला करने की मुख्य वजह क्रूरता को दिखाना था। इतना ही नहीं यूपी एटीएस ने खुलासा किया कि मुझे का प्लान था कि गोरखनाथ मंदिर में हमला कर इसे बड़े स्टार पर चर्चा का विषय बने।
इतना ही नहीं मुर्तजा ने बताया की विदेश में बैठे आकाओं ने ही बम के बजाय बाकी है चौपड़ से हमला करने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं मुर्तजा ने मोबाइल और लैपटॉप से कई डाटा ओं को डिलीट करने की बात को भी कबूल किया है।
सूत्रों से मिल ही जानकारी के मुताबिक मुर्तजा पाऊं एक ही लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई। पर UAPA लगने के बाद गोरखनाथ मंदिर हमले की विवेचना NIA को दी जाएगी।