दिल्ली पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह को घोषित किया “Bad Character”, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली : आप विधायक अमानतुल्लाह खान(MLA Amanatullah Khan) को दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की ओर से Bad Character घोषित कर दिया गया है। डीसीपी ने अमानतुल्लाह को Bad Character बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। खान के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़े :- अतिक्रमण करने पहुंची टीम पर दिल्ली के मदनपुर खादर में पथराव, विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार
हबीचुअल ऑफेंडर है अमानतुल्लाह
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दावा किया है कि अमानतुल्लाह एक हबीचुअल ऑफेंडर (Habitual Offender) हैं। उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने के मामले दर्ज हैं। बता दें कि SHO जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्लाह खान को Bad Character घोषित किये जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था, जिसे DCP ने स्वीकृति दे दी है।
ये भी पढ़े :- जम्मू कश्मीर के बनतालाब में दी गयी कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को अंतिम विदाई, कल आतंकियों ने मारी थी गोली
बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करने को लेकर गुरुवार को आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार(Arrested) किया गया था। MCD की कार्रवाई के दौरान दंगा करने और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके बाद पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं फिर पेशी के बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया।