
बिहार की महिला को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिजनों के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे करोड़ों रुपए
राजधानी दिल्ली की पुलिस को ऑक्सीजन कालाबाजारी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां दिल्ली पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिले से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है ( Delhi Police arrested a woman ) जानकारी की मानें तो महिला ने परिजनों के अकाउंट में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए थे इसके बाद कालाबाजारी के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या बोले साइबर सेल के इंस्पेक्टर
कालाबाजारी के इस पूरे मामले में साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर कर्मवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना वायरस संक्रमण से जंग में जीतने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी करती थी उसके खाते में लगभग नब्बे लाख रूपए हैं और करोड़ों रुपए उसके परिजनों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें राजधानी दिल्ली में बीते कई महीने कालाबाजारी के कई मामले सामने आए जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है आपको याद हो कि नवनीत कालरा भी इस मामले में इस मामले में आरोपी पाए गए थे लेकिन उनको साकेत कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई।