दिल्ली पुलिस पर साक्षी-विनेश को IPL मैच देखने से रोकने का आरोप, मिला ये जवाब
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके इन खबरों को बताया भाम्रक और अफवाह
स्पोर्ट्स डेस्क: ओलिंपिक मेडलिस्ट विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और टोक्यो ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया सहित पांच पहलवानों को टिकट होने के बावजूद अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में IPL मैच देखने से रोक दिया गया। शनिवार को दिन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनका टिकट ले लिया और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल हैंडल से कहा कि जिसके पास भी टिकट था, उन्हें स्टेडियम के अंदर जाने से नहीं रोका गया।
दरअसल, बीते कुछ समय से जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में पहलवानों का एक रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहा है। पहलवानों की ओर से उन पर यौन उत्पीड़न को लेकर FIR दर्ज कराई गई है। वहीं, किसानों और खाप प्रतिनिधियों ने भी खिलाड़ियों का समर्थन किया है। इस बीच शनिवार को कुछ पहलवान मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम जा रहे थे।
पुलिस ने हमें स्टेडियम में नहीं जाने दिया: पहलवान
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास पांच टिकट थे। जब वे मैच देखने के लिए गए तो स्टेडियम के गेट पर दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने टिकट भी ले लिया और हमें अंदर नहीं जाने दिया। जबकि, हमने उनसे कहा कि हम अपनी सीट पर अपनी टी-शर्ट पहनकर केवल मैच देखेंगे और किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे। बावजूद दिल्ली पुलिस ने नहीं जाने दिया।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दिया जवाब
पहलवानों ने आगे कहा कि बाद में दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया कि हम आपको VIP ट्रीटमेंट देंगे और आप हमारे साथ चलो। उनसे हमने कहा कि हमने टिकट लिया है और आम लोगों के साथ उनके बीच बैठकर मैच देखना चाहते हैं, लेकिन हमें नहीं जाने दिया गया। जबकि, इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए इन बातों और ऐसी खबरों को भाम्रक बताया।
कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे है|
फिरोजशाह कोटला मैदान पर किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नही रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया है|#DelhiPoliceUpdates#IPL2023
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 20, 2023