
Weather: मौसम विभाग की चेतावनी, फरवरी में भी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, बारिश की संभावना
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 फरवरी को बदलाव की संभावना व्यक्त की
मेरठ: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में गुनगुनी धूप से मिली थोड़ी राहत के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर ठंड के सितम से रहने के लिए लोगों को तैयार रहने को कहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 फरवरी को बदलाव की संभावना व्यक्त की है। जिसका असर 3-4 फरवरी को देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार दोनों ही दिन बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जहां शहर वासियों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा तो वहीं किसानों को भारी नुकसान भी हो सकता है।
कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ आर एस सिंगर के अनुसार भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है तो सबसे ज्यादा प्रदेश में तिलहन की फसल को नुकसान होगा। बेमौसम बारिश की से जहां किसानों की कमर टूट जाएगी वहीं एक बार फिर आलू की फसल खराब हो जाने के बाद लोगों को महंगाई की मार का डंक झेलना पड़ सकता है।