DelhiIndia - WorldPoliticsTrending

दिल्‍ली अध्‍यादेश प्रस्‍ताव: AAP सांसद बोले- फर्जी दस्तखत सिर्फ अफवाह, झूठ बोल रही भाजपा  

सांसद राघव चड्ढा ने कहा- विशेषाधिकार समिति को भेजी शिकायत में भी फर्जीवाड़ा, दस्तखत जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को बयान देते हुए कहा कि उनके विरुद्ध जो फर्जी दस्तखत कराने की शिकायत की गई है, वह सिर्फ अफवाह है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राघव चड्ढा ने दिल्ली सर्विस (अमेंडमेंट) बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने का जो प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया, उसमें सांसदों के फर्जी दस्तखत कराए।

बीजेपी की शिकायत के बाद यह मामला संसद की विशेषाधिकार समिति के पास जांच के लिए भेजा गया है। सांसद राघव चड्ढा ने आप नेता संजय सिंह के साथ गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार दुष्प्रचार कर रही है और झूठ बोल रही है। मुझे सच बताने के लिए सामने आना पड़ा। मीडिया को राघव चड्ढा ने एक दस्तावेज दिखाया।

भाजपा के पास कोई कागज है तो दिखाए: चड्ढा  

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह राज्यसभा सेक्रेटेरिएट का बुलेटिन है। इसमें कहीं भी दस्तखत, फोर्जरी, फर्जीवाड़ा और जालसाजी जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया। इसमें सिर्फ इतना कहा गया है कि इसकी जांच की जाए। अगर बीजेपी के पास ऐसा कोई फर्जी दस्तखत का कागज है, तो वह इसे दिखाए।

क्‍या है बीजेपी की शिकायत?

वहीं, राज्यसभा में सात अगस्त को देर रात 10 बजे दिल्ली सर्विसेज (अमेंडमेंट) बिल पास किया गया था। इससे पहले आप सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली सर्विस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव पेश किया था। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि मोशन पर राघव चड्ढा ने पांच सांसदों के फर्जी दस्तखत लगाए हैं। दो सदस्‍य कह रहे हैं कि उन्‍होंने हस्ताक्षर नहीं किए। उस मामले की जांच हो। इस पर उप सभापति हरिवंश ने कहा कि मुझसे चार सदस्‍य पहले ही शिकायत कर चुके हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: