
UP: प्रदेश में ‘गर्मी’ को लेकर येलो अलर्ट जारी, यह शहर होंगें ज्यादा प्रभावित…
प्रदेश के चार जनपदों में मामूली बारिश हो सकती है, जिनमें आगरा, बलरामपुर, मथुरा और श्रावस्ती शामिल
लखनऊ: गर्मी को लेकर उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग(imd) के वैज्ञानिकों के मुताबिक, कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश(rain) होने के कारण मौसम सुहाना तो हुआ है लेकिन उमस बढ़ गई। अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा गर्म शहर एक बार फिर 41.6 डिग्री के साथ झांसी रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल, प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में 40 डिग्री के पार रहने वाला पारा नीचे पहुंच चुका है।
इसके अलावा प्रदेश के चार जनपदों में मामूली बारिश हो सकती है, जिनमें आगरा, बलरामपुर, मथुरा और श्रावस्ती शामिल हैं। इस दौरान 41 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। पश्चिमी यूपी (मेरठ और आसपास के जनपद) में ‘लू’ का अलर्ट का है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक-दो स्थानों पर गरज और चमक के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मेरठ के आसपास के इलाकों में 8, 9 और 10 मई को मामूली गरज-चमक होगी।
मानसून से पहले बारिश ने बढ़ायी चिंता, मौसम वैज्ञानिकों ने कही ये बात
क्या होता है येलो अलर्ट?
गर्मी में ‘येलो’ अलर्ट का मतलब है कि मौसम अभी और गर्म हो सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। इस स्थिति में लोगों को बताया जाता है कि सावधान रहने की जरूरत है |
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: हादसे में 7 लोगों की मौत पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक
इन जिलों में ‘लू’ का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों में आसमान साफ रहेगा तो प्रयागराज के अलावा कुछ जिलों में हल्के बादल दिख सकते हैं। वहीं, 9 और 10 मई को आगरा, झांसी, बांदा, चित्रकूट, कानपुर और उरई लू की चपेट में रह सकते हैं। इसके बाद 11 मई से फिर से मौसम करवट ले सकता है और प्रदेश में बारिश की संभावना है।