
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे अब चुकाना होगा टैक्स, जानिए कितने रुपये करने होंगे अदा
दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज से टोल टैक्स वसूला जाएगा। सुबह आठ बजे से एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा शुरू कर दिए गए हैं। निर्धारित दरों के आधार पर जितनी दूरी वाहन चालक इस एक्सप्रेसवे पर तय करेंगे, उतना ही टोल चुकाना पड़ेगा। टोल वसूलने वाली कंपनी की तरफ से इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं।
काशी टोल प्लाजा तक की दरें तय…
सराय काले खां से लेकर मेरठ स्थित काशी टोल प्लाजा तक की दरें एनएचएआई पहले ही तय कर चुका है। बीते हफ्ते इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। गौरतलब है कि, एनएचएआई ने 21 दिसंबर से टोल शुल्क लागू करने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में तारीख बदल दी गयी। वहीं आज से टोल शुल्क लागू कर दिया गया।
इतना देना होगा टोल टैक्स…
बता दें कि, क्रमश: काशी प्लाजा से सराय काले खां, इंदिरापुरम, डूंडाहेड़ा, डासना, सिकरोड और भोजपुर टोल पर कार और अन्य चार पहिया वाहन को 140 रुपये, 95 रुपये, 75 रुपये, 60 रुपये, 45 रुपये, और 20 रुपये देना होगा। जबकि हल्के वाणिज्यिक वाहनों को 225 रुपये, 150 रुपये, 120 रुपये, 100 रुपये, 75 रुपये, 35 रुपये देना होगा। इसके अलावा दो एक्सल वाले बस-ट्रकों को क्रमश: 470 रुपये, 320 रुपये, 255 रुपये, 210 रुपये, 155 रुपये, 75 रुपये देने होंगे।