
दिल्ली के कई शहरों को पिंक लाइन के शुरू होने से मिलेगा डबल गिफ्ट
नई दिल्ली। दिल्ली के शहरों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर को अगले हफ्ते डबल गिफ्ट दिया जा रहा है। अब हफ्ते से पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी-मयूर विहार पाकेट के ग्रे लाइन के नजफगढ़-ढांस बस स्टैंड कॉरिडोर पर परिचालन की शुरुआत होगी। नवनिर्मित ये दोनों कॉरिडोर परिचालन के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।
इसी माह से दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा परिचालन की तैयारी की गई थी, लेकिन उद्घाटन की तिथि तय न होने के कारण परिचालन शुरू नहीं हो पाया। डीएमआरसी का इस बारे में कहना है कि दोनों कॉरिडोर का परिचालन अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा।
पिंक लाइन पर मौजूदा समय में 59 किलोमीटर लंबी मजलिस पार्क से मयूर विहार पॉकेट एक और त्रिलोकपुरी से शिव विहार के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू है। पहले जमीन विवाद के कारण इन दोनों कॉरिडोर के बीच 290 मीटर हिस्सा नहीं बन पाया।
अब एक और कॉरिडोर त्रिलोकपुरी से मयूर विहार पॉकेट के बीच तैयार हो चुका है। मेट्रो के ट्रायल के बाद इस पर मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने परिचालन के लिए मंजूरी दे दी है। शिव विहार से मजलिस पार्क तक इस पर परिचालन शुरू होने से सीधी मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी।
ग्रे लाइन के 4.3 किलोमीटर हिस्से पर मौजूदा समय में द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो सेवा चालू है। 1.18 किलोमीटर का नेटवर्क नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड के बीच तैयार है। परिचालन शुरू करने की अनुमति इस कारिडोर पर भी मिल चुकी है। द्वारका से ढांसा बस स्टैंड तक परिचालन शुरू होने इस कॉरिडोर पर भी मेट्रो उपलब्ध हो जाएगी।
दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मेट्रो यात्रियों को भी फायदा के लिए पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से मयूर विहार पॉकेट एक और त्रिलोकपुरी से शिव विहार के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू होने से होगा।
ये भी पढ़े :- बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, ₹299 में 100 जीबी डाटा के साथ पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग