दिल्ली : आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बनाई देश की सबसे सस्ती आरटीपीसीआर किट
आईआईटी दिल्ली अपने शोधों के लिए अलग पहचान रखता है इसी क्रम में आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों ने देश की सबसे सस्ती आरटीपीसीआर किट के बाद सबसे सस्ती 50 रुपये की रैपिड एंटीजन जांच किट का निर्माण किया है। इस किट का उपयोग सार्स-cov2 एंटीजन के इन विट्रो गुणात्मक अनुसंधान करने के लिए किया जाता है। यह कोविड वायरस एंटीजन के लिए विशिष्ट मोनोक्लोनल एंटीबॉडी पर आधारित है। इसके प्राप्त परिणाम गुणोत्तर श्रेणी पर आधारित हैं और खुली आंखों से देखने पर भी इनका अनुमान लगाया जा सकता है।
विशेषज्ञों ने दावा किया है कि यह जांच किट संवेदनशीलता में 90प्रतिशत तक , गुणवत्ता में में सौ प्रतिशत और सटीकता में बजी 98.99 प्रतिशत के साथ शुरुआती सीटी मान के लिए यह परीक्षण उपयुक्त पाया गया है। इस जांच किट को icmr द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस जांच किट का निर्माण सौ फ़ीसदी स्वदेशी रूप से किया गया है।
इस किट की लांचिंग केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे द्वारा शुक्रवार को की गयी। लांचिंग के अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘‘ इस तकनीक की मदद से देश में कोविड परीक्षण उपलब्धता में क्रांति आएगी। इस किट को पूरी तरह से आईआईटी दिल्ली में आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके विकसित किया गया है । उन्होंने शोधकर्ताओं प्रो. हरपाल सिंह और डॉ. दिनेश कुमार को इस मौके पर बधाई भी दी। इसके अलावा उन्होंने देश को आत्मानिर्भरबनाने में सहयोग करने के लिए आईआईटी के वैज्ञानिकों का आभार भी जताया। कोरोना काल में जांच किट के अलावा वेंटिलेटर बनाकर सहयोग दिया।