Delhi : आज से शुरू हो रहा हैं आइकानिक वीक महोत्सव , क्या है केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से इसमें खास
Delhi। 23 से 29 अगस्त तक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रेणी का आयोजन करेगा। इस महोत्सव को ‘आइकानिक वीक’ महोत्सव का नाम दिया गया है। रविवार को मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘आइकानिक वीक’ महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव के साथ-साथ युवा, नए व प्रतिष्ठित भारत की आकांक्षा और सपनों को प्रदर्शित करेगा। आयोजनों का शुभारंभ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे, इस महोत्सव का थीम ‘जन भागीदारी और जन आंदोलन’ होगा।
आकाशवाणी द्वारा (Delhi) विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला को शुरू किया जायेगा। इनमें देश की धरोहर (स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं के भाषण), निशान (75 प्रमुख ऐतिहासिक स्थल प्रदर्शित किए जाएंगे) तथा अपराजिता (महिला नेता) को शामिल किया गया हैं।
दूरदर्शन पर चल रहे गुमनाम नायक और स्वतंत्रता संग्राम दैनिक विशेष समाचार कैप्सूल के सिवा नए भारत का नया सफर और जर्नी आफ न्यू इंडिया के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यक्रमों का भी प्रसारण किया जाएगा।
नेताजी और देसी रियासतों का विलय जैसी डॉक्यूमेंट्री की श्रृंखला का प्रस्तुत की जाएगी। राजी जैसी फिल्मों को दिखाया जाएगा। अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) आइलैंड सिटी व क्रासिंग ब्रिज जैसी फिल्मों को प्रदशित करेगा।
पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। शनिवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत समारोहों की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव जम्मू-कश्मीर डॉ अरुण कुमार मेहता ने इस दौरान हुई बैठक में हिस्सा लिया।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्कूल कॉलेज में छात्रों के मध्य कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 24 घंटे में आएं 48 नए मरीज