
दिल्ली : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पत्नी की हत्या का एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी के खाना न बनाने से गुस्साए पति ने तवे से पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी।
फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, बिहार के बांका जिला निवासी अनुज ऑटो चलाकर परिवार पालता था। शनिवार सुबह करीब 11 बजे काम पर जाने के पहले जब पत्नी खुशबू ने खाना नहीं बनाया तो आग बबूला अनुज ने लोहे के तवे से पीटकर उसे घायल कर दिया।
ये भी पढ़े :- दो दिवसीय दौरे पर उज्बेकिस्तान जाएंगे पीएम मोदी, एससीओ समिट में लेंगे हिस्सा …
जिसके बाद किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति अनुज कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि, पत्नी ने सुबह खाना नहीं बनाया था। इसी बात को लेकर उसने पत्नी खुशबू देवी के सिर और शरीर के अन्य हिस्से पर तवे से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद घायल अवस्था में महिला मदद के लिए चिल्लाती रही और थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मृतक महिला के स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।