दिल्ली हाईकोर्ट ने नुपुर शर्मा को लगाई फटकार, बोला – ”सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है…”
दिल्ली : आज (शुक्रवार) को सुप्रीम कोर्ट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी से जुड़े नुपुर शर्मा के मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कड़ा रुख अपनाया और कहा, नुपुर के खिलाफ अब तक कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई। कोर्ट ने आगे कहा, नूपुर शर्मा को माफी मांगने में और बयान वापस लेने में बहुत देर हो चुकी थी।
नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) के वकील ने जैसे ही कोर्ट को बताया कि उन्हें (नुपूर) को अपनी जान का खतरा है, जस्टिस सूर्यकांत का कहना है कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है उसके लिए वह अकेले ही जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़े :- आज से हरियाणा में प्रतिबंधित होगी सिंगल यूज प्लास्टिक, जानिए रखने या बनाने पर कितना लगेगा जुर्माना ?
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार
कोर्ट ने पूछा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने क्या किया। सुप्रीम कोर्ट का कहना है – उसकी शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया जाता है, लेकिन कई एफआईआर के बावजूद उसके (नुपूर शर्मा) खिलाफ अभी तक दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
ये भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य सुविधाओं का किया औचक निरीक्षण, सामने आया ये सच
नूपुर के सिर पर चढ़ गई सत्ता
कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं और सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है। कोर्ट ने नूपुर शर्मा के वकील को इस मामले में संबंधित हाईकोर्ट के पास जाने का सुझाव दिया है। जब नूपुर शर्मा की वकील सुप्रीम कोर्ट से कहती हैं कि वह जांच में शामिल हो रही हैं और भाग नहीं रही हैं, तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वहां आपके लिए रेड कार्पेट होना चाहिए।