
दिल्ली सरकार की पहल, ऑनलाइन ही मिल जाएगा लर्निंग लाइसेंस, जानिए कैसे ?
दिल्ली सरकार द्वारा लोगों को राहत देने का कार्य ( Delhi government initiative ) शुरू हो चुका है आपको बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो रही है, वहीं दिल्ली सरकार ने कई काम ऑनलाइन करने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली वासियों को वाहन से जुड़े कार्यों के लिए अब परिवहन विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि लर्निंग लाइसेंस तो अगले हफ्ते से ही घर बैठे मिलने लगेगा वहीं विभाग की करीब 60 सेवाएं ऐसी हैं जिनका लाभ लोग घर बैठे ऑनलाइन उठा सकते हैं जो अगले 15 दिनों में लोगों को हासिल होने लगेगी।

परिवहन ने ऑनलाइन की सेवाएं
दिल्ली के आम नागरिकों की सहूलियत के लिए राजधानी सरकार का परिवहन विभाग अपनी सेवाओं को ऑनलाइन ला रहा है बता दें कि परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 60 से ज्यादा सेवाओं को ऑनलाइन करने का ट्रायल अंतिम चरण पर पहुंच गया है, जो अगले 15 दिन के भीतर पूरा हो जाएगा और यह सुविधा लोगों को मिलने शुरू हो जाएंगे वही चरणबद्ध तरीके से इसमें करीब 70 सेवाओं को और जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़े : फेक वीडियो मामले में स्वरा भास्कर समेत अन्य लोगों पर दिल्ली में दर्ज शिकायत
जो सेवाएं परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन की जा रही है उनमें,ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस रिन्यूअल, अनापत्ति प्रमाण पत्र समेत दूसरे दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन करने पर ही मिल जाएंगे।