![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-05-at-4.26.09-PM-1-780x470.jpeg)
दिल्ली सरकार ने दी बाजारों और मॉल को खोलने की इजाजत
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम होता जा रहा है प्रदेश में मामले बहुत कम निकल के सामने आ रहे हैं जिसके चलते अब दिल्ली सरकार धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया तेज करती हुई नजर आ रही है आपको बता दें कि अब दिल्ली सरकार ( Delhi government ) ने ऐलान किया है कि Odd – Even फार्मूले से बाजारों को खोला जाएगा । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि अब कोरोना की स्थिति काफी कंट्रोल में है। उन्होंने मेट्रो ट्रेन सेवा की शुरुआत करने का भी ऐलान किया है।
![Delhi government](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-05-at-4.26.09-PM.jpeg)
सोमवार 5:00 बजे तक जारी रहेगा लॉकडाउन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए बताया कि राजधानी के अंदर लॉकडाउन सोमवार 5:00 बजे तक जारी रहेगा,लेकिन कई रियायतें दी जा रही है। दिल्ली के बाजारों और मॉल्स Odd – Even फार्मूले के आधार पर खोले जाएंगे वहीं अगर सरकारी दफ्तरों की बात की जाए तो दफ्तरों में ग्रुप ए में 100 फीसद ऑफिस काम करेंगे प्राइवेट ऑफिस 50 फीसद मैन पावर के साथ खुलेंगे, स्टैंड अलोन शॉप हर रोज खुलेगी।
50 फीसद क्षमता के साथ चलेगी दिल्ली मेट्रो
वही काफी समय से दिल्ली मेट्रो की शुरुआत होने की बातें सामने आ रही थी जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैट्रो को 50 फीसद क्षमता के साथ शुरू 7 जून से किया जाएगा वहीं अगले हफ्ते कोरोना के हालात देखकर उसके मुताबिक रियायत दी जाएंगी । उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के लिए कल 6 घंटे तक बैठक की जाएगी। तीसरी लहर में कोरोना के मामले 37 हजार प्रतिदिन तक पीक मानकर तैयारी करेंगे. बेड, ऑक्सीजन, दवा और आईसीयू की कितनी जरूरत होगी, इसका आकलन किया जा रहा है.