
क्या है हरियाणा परिवार पहचान पत्र, कैसे करें आवेदन ?
जैसा कि आप इस लेख के नाम से ही समझ गए होंगे कि यह पहचान पत्र हरियाणा के लोगों के लिए बनाया जाता है यदि आप हरियाणा में रहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही आवश्यक दस्तावेज होगा क्योंकि इसके बिना अब कोई भी राज्य सरकार की योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे ऐसे में अगर आप राज्य सरकार की किसी भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाना अवश्य पड़ेगा. बता दें कि हरियाणा सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाओं का आरंभ किया गया है और इन पर योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को आसानी से दिया जा सके इसके लिए हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की है. इस पहचान पत्र के अंतर्गत आपको 14 अंकों का एक पहचान पत्र संख्या दी जाएगी जो उनके और उनके परिवार के लिए विशिष्ट पहचान का काम करेगा.

मेरा परिवार मेरा पहचान पत्र के द्वारा आप हरियाणा सरकार के जरिए किसी भी महत्वपूर्ण योजना का लाभ बड़ी आसानी से उठा सकते हैं एवं किसी भी परिस्थिति में परिवार की पहचान करने में आप यह आवश्यक दस्तावेज के रूप में दिखा सकते हैं या आपके परिवार का पहचान पत्र बन के सामने आएगा इसे आप के परिवार की पहचान की जाएगी.
क्या है हरियाणा परिवार पहचान पत्र ?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू की गई है इस योजना का उद्देश्य इतना है कि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं एवं सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य के जितने लाभार्थी परिवार हैं उन सभी को मिल सके.
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक परिवार को 14 अंकों का एक नंबर उपलब्ध कराया जाएगा यह एक विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से राज्य सरकार यह आसानी से पता कर लेती है कि राज्य में चल रही सरकारी सेवाओं या सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य के किन किन परिवारों को दिया जा रहा है ।
इस परिवार आईडी से आपकी पात्रता और जिसके आप हकदार हैं उन सभी योजनाओं और सरकारी सेवाओं का लाभ आप तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा ।
यह भी पढ़े : क्या है उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना, जानें किसे मिलेगा लाभ
इस योजना से जुड़ी अहम जानकारियां
हरियाणा सरकार की बहुत सारी योजनाओं को हरियाणा परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ दिया जाएगा बिलकुल वैसे ही जैसे आधार कार्ड जोड़ा गया है, इस योजना में कई अहम योजनाएं शामिल हैं जैसे हम योजना ओल्ड एज पेंशन योजना, विडो पेंशन योजना, फैमिली पेंशन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मैरिज शगुन योजना, राशन कार्ड आवंटन के लिए अब परिवार पहचान पत्र एक अहम दस्तावेज बन चुका है .
यदि आप हरियाणा में रहने वाले हैं और आप किसी प्रधानमंत्री योजना का भी लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ेगी इसमें केंद्र की कुछ मुख्य योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना शामिल है.
हरियाणा के प्रत्येक परिवार एवं परिवार के हर सदस्य को यह कार्ड बनवाना जरूरी है यदि आपने अभी तक इसको बनाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें.
इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण मौजूद होगा एवं यह उनके मोबाइल नंबर से भी लिंक होगी ।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र में फैमिली हेड का नाम सबसे ऊपर लिखा रहेगा , इस योजना अंतर्गत पंजीकरण के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी तथा पासवर्ड प्रत्येक परिवार को प्रदान किया जाएगा ।
जो कोई व्यक्ति अपनी फैमिली डिटेल देखना चाहता है उन्हें इस क्रैडेंशियल की बदौलत meraparivar.haryana.gov.in पर लॉग इन करना होगा और परिवार का विवरण आसानी से देख सकेंगे ।
परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से संबंधित सरकारी अधिकारियों द्वारा पात्र लाभार्थी की पहचान आसानी से की जा सकेगी और उन्हें संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से दिया जा सकेगा ।
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक फैमिली को मॉनिटर किया जाएगा ताकि सही लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके ।