
दिल्ली : ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम वाले 400 लोगों को खिलाया फ्री छोला भटूरा
नीरज चोपड़ा के ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता बनने के बाद पूरा देश अपने-अपने तरीकों से खुशियां मना रहा है। ऐसे ही दिल्ली के पहाड़गंज में मशहूर सीताराम दीवानचंद द्वारा नीरज नाम के सभी लोगों को फ्री में छोले भटूरे खिलाया गया। लगभग नीरज नाम के 400 लोगों ने एक दिन के अंदर दुकानदार की इस स्कीम का लाभ उठाया।
लोगों को जैसे ही सूचना मिली की नीरज नाम के व्यक्तियों को फ्री में छोले भटूरे खिलाएं जायेंगे। नीरज नाम के लोगों की सुबह से ही भीड़ लग गई। अपना पहचान का प्रमाण पत्र लेकर बड़े ही गर्व के साथ लोग पहुंच रहे थे और फ्री छोले भटूरे सेवा का फायदा उठा रहे थे।
सीताराम दीवान चंद के मालिक पुनीत कोहली ने कहा कि, उन्हें खुशी है कि भारत की तरफ से ओलिंपिक में भाला फेंकने में नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक विजेता बन देश का नाम रोशन किया है। विजेताओं को भारत और दूसरे राज्यों की सरकारें अपनी तरह से सम्मानित कर रही है। हमने भी अपनी खुशी को दिखाने के लिए मुफ्त के छोले भटूरे नीरज नाम के लोगों खिलाने का निर्णय लिया था।
कोहली का कहना है कि, दिल जीतने के लिए खाने से बड़ा कोई दूसरा तरीका नहीं होता है। इसी कारण एक प्लेट फ्री में छोले-भटूरे नीरज नाम के लोगों को खिलाया गया है। यह स्कीम सिर्फ 13 अगस्त तक ही थी।
स्कीम का पता चलने के बाद नीरज अरोड़ा भी फरीदाबाद से छोले भटूरे खाने के लिए पहुंचे। नीरज अरोड़ा ने कहा कि गोल्ड मेडल जीत नीरज चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया है मुझे भी पहले से ज्यादा नीरज नाम होने अच्छा लग रहा है। गाजियाबाद से आए नीरज मिश्रा ने कहा कि ये काफी यूनिक तारीका है हम इस खुशी को इस तरह से बांट सकते हैं।