दिल्ली : राजधानी दिल्ली के गाँधी नगर बाजार में बीते बुधवार शाम को तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप ले लिया था। घटना की सुचना दमकल विभाग को दी गयी। सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दमकल विभाग की 30 से ज्यादा गाड़ियां बचाव कार्य के लिए पहुंची थी। इमारत संकरी गली में होने की वजह दमकलकर्मियों को आग तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़े :- यूएई के सहिष्णुता मंत्री ने किया हिंदू मंदिर का उद्घाटन …
दमकल विभाग द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, ”बुधवार शाम को सूचना मिली थी कि गांधी नगर मार्केट की नेहरू गली में जय अंबे नाम की कपड़ा दुकान में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। संकरी गलियां होने की वजह से दमकल को आग वाली जगह वाहन ले जाने में काफी परेशानी हुई। इमारत के भू-तल पर दुकान व ऊपरी मंजिल पर गोदाम बनाए हुए थे। दमकल विभाग को पता चला कि दुकान में आग लगी थी, देखते ही देखते आग पल भर में पूरी इमारत में फैल गई। बुधवार को दहशरा होने की वजह से मार्केट की छुट्टी थी।”
जारी है कूलिंग ऑपरेशन – दमकल विभाग
आज सुबह बचाव कार्य को लेकर जानकारी साझा करते हुए दमकल विभाग के एडीओ सुमित कुमार ने बताया की , ”कल शाम 5:30 बजे के आसपास हमें घटना की सूचना मिली। ये इमारत 4 मंज़िला है और यहां अभी कूलिंग ऑपरेशन जारी है। एक शव मिला है”