
दिल्ली : कनॉट प्लेस इलाके के मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग , दमकल मौजूद
मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग के अनुसार , आग मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे के आसपास लगी, इस हादसे में अभी तक किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाए लिया। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल सका है, मेडिकल स्टोर मन भारी मात्रा में सेनेटाइजर भी रखा था जिससे आग का रूप और बड़ा हो सकता था पर जवानों की तत्परता के चलते कोई हताहत नहीं हुआ।
आपको बताते चले की इससे पहले सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के उद्योग नगर में जूता कम्पनी के एक गोदाम में भी आग लग गई थी। इस गोदाम में आग इतनी भयावह थी की आग बुझाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों और 140 कर्मियों की सेवाएं ली गईं। आग लगने के समय गोदाम में मजदूर भी थे। पुलिस ने मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया था पर कुछ लोग मामूली रूप से जल गए थे।