नई दिल्ली: दिल्ली एक्साइज स्कैम में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। सीबीआइ (CBI) ने ये FIR छापे से दो दिन पहले यानी 17 अगस्त को ही दर्ज कर ली थी। इसमें कुछ शराब कंपनियों के नाम भी शामिल हैं। गौरतलब है कि आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम सिसोदिया के आवास सहित 21 स्थानों पर सीबीआइ की छापेमारी चल रही है।
सीबीआइ की जांच टीम सुबह 8.30 बजे ही मनीष सिसोदिया के घर पहुंच गई थी। सिसोदिया के सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली सचिवालय) में तलाशी सुबह से ही जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने उनके और परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं।
आप और भाजपा आमने-सामने
जांच एजेंसी की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह कार्रवाई केजरीवाल को रोकने के लिए की गई है। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने कहा कि सीबीआइ ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के यहां छापा मारा, सिर्फ चार मफलर मिले थे और मनीष सिसोदिया के घर में भी उन्हें केवल पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स और नोटबुक मिलेंगे।
वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने दावा किया कि विदेशी अखबारों में छपा फोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल का नहीं बल्कि प्राइवेट स्कूल का है। इससे पूर्व बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया था कि पंजाब चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और शराब माफिया में डील हुई थी।