
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नियमों का पालन जरूरी- सीएम केजरीवाल
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है आपको बता दें कि दिल्ली में अनलॉक के दूसरे चरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जिसके चलते काफी छूट प्रदान की गई है वहीं इसी प्रक्रिया के दौरान लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को अपनाने जैसे कई अन्य कोरोना नियमों को मानने की मुख्यमंत्री ने अपील की, सीएम केजरीवाल ने बीते शनिवार को लॉकडाउन में और छूट देने की घोषणा करते हुए कहा था कि सात जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल सम-विषम आधार पर खुलेंगे।

यह भी पढ़े : बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली एम्स में शुरू हो रहा है Covaxin का ट्रायल
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने Twitter अकाउंट से ट्वीट करते हुए हिंदी में लिखा कि आज दिल्ली में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो रही है, पर कोरोना से बचाव में सभी एहतियात पूरी तरह से बढ़ते मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और हाथ धोते रहे बिल्कुल भी ढिलाई ना करें.
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमें इस कोरोना वायरस संक्रमण से बचके भी रहना है और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है । मॉल बाजारों और मार्केट कंपलेक्स सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ODD-EVEN फार्मूले के आधार पर खुलेंगे सोमवार से दिल्ली मेट्रो का परिचालन बहाल हो गया मेट्रो की सेवा करीब 3 हफ्ते के अंतराल के बाद बहाल हुई है.