दिल्ली : दिल्ली में बढती ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार(Delhi Government) ने सरकारी और गैरसरकारी विद्यालयों में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश(winter vacation) की घोषणा की गयी है। इस बाबत सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया है। स्कूल 1 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे।
हालांकि इस बीच छात्रों को सीखने, अकादमिक कौशल बढ़ाने, 9वीं और 12वीं के छात्रों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये कक्षाएं छात्रों को परीक्षा के दृष्टिकोण से विषयों की बुनियादी अवधारणाओं को संशोधित करने में सक्षम बनाएंगी। इस उपचारात्मक कक्षाओं के संचालन के लिए निदेशालय ने एक समय सारिणी भी जारी की है।
ये भी पढ़े :- कोरोना खतरे के बीच भारत बायोटेक की Nasal वैक्सीन को मंजूरी
ये कक्षाएं 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक संचालित होंगी। दो शिफ्ट वाले स्कूलों के मामले में उपचारात्मक कक्षाएं स्कूल के अलग विंग में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, अगर जगह की कमी है, तो शाम की पाली के स्कूलों के प्रमुख संबंधित डीडीई (जिला) से परामर्श कर सकते हैं और तदनुसार शाम के समय का विकल्प चुन सकते हैं।