Delhi
दिल्ली : साइबर सेल ने साइबर ठगी करने वाले एक युवक को किया गिरफ्तार
साइबर सेल ने साइबर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आशीष राणा (28) के रूप में हुई है इसे नजफगढ़ निवासी बताया जा रहा है। पड़ताल में पता चला है की आरोपी ने नौकरी दिलवाने एक नामी वेबसाइट की तर्ज पर मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर ठगी करने का काम शुरू किया था। यह वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 10 रूपये लेकर खाते की जानकारी जुटा लेता था।
बताया जाता है ये गैंग दिल्ली, यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में नौकरी दिलवाने के नाम पर साइबर ठगी करती थी। ठगी के लिए बाकायदा कॉल सेंटर बनाकर छह लोगों को नौकरी पर भी रखा गया था। गैंग एक माह में 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।