दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने मान्यता रद्द करते हुए निजी स्कूलों के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख
दिल्ली सरकार निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर रही है। इस इलाके में दिल्ली सरकार ने पश्चिमी दिल्ली के एक बड़े निजी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. सरकार ने बालभारती पब्लिक स्कूल पीतमपुरा की मान्यता वापस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं।
दरअसल, दिल्ली सरकार को निजी स्कूलों से मनमानी फीस वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं. तब से ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, ”स्कूल शिक्षा निदेशालय के कानूनी निर्देशों का लगातार उल्लंघन कर रहा था. निदेशालय के निर्देश के विरुद्ध जबरन फीस बढ़ाना, शिक्षा के माध्यम से लाभ कमाना और अनावश्यक/अवैध शुल्क वसूल कर अभिभावकों का शोषण करना।
अगले सत्र में छात्रों का सरकारी स्कूल में तबादला कर दिया जाएगा
इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा निदेशालय भी एक उपाय लेकर आया है। निदेशालय के अनुसार 2021-22 सत्र के पूरा होने के बाद स्कूल के सभी बच्चों को बाल शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित नजदीकी स्कूल या सरकारी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. यह माता-पिता की सहमति से ही होगा।
2022-23 में इस स्कूल में नहीं होगा एडमिशन
यह पहले से भुगतान किए गए शुल्क को समायोजित करेगा। दिल्ली सरकार ने स्कूल में दाखिले पर रोक लगा दी है. शिक्षा निदेशालय के अनुसार 2022-23 सत्र के लिए बाल भारती को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही बाल शिक्षा समिति द्वारा संचालित अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में विद्यालय के शिक्षकों एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों को समायोजित किया जायेगा। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने रोहिणी में बाल भारती स्कूल को अपने कब्जे में लेने का फैसला किया था।