दिल्ली : भाकियू के प्रमुख सहित 50 अन्य पर केस दर्ज, बीजेपी कार्यक्रम में किया था हंगामा
पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ बयान देने व भाजपा के कार्यक्रम में नारेबाजी करने वाले किसानों पर सख्ती करने की शुरूआत कर दी है। इन किसानों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं। किसानों पर पहले हाईवे जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुए। रविवार को बीजेपी के कार्यक्रम में अब माया पैलेस के बाहर हंगामा करने के आरोप पर भाकियू डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर सहित 50 किसानों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस शिकायत के अनुसार, इंटरनेट मीडिया पर किसान नेता मनदीप रोड छप्पर का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें युवाओं काे वह भड़काऊ भाषण दे रहा है। जिसमें मनदीप कह रहा है कि किसानों पर करनाल में जो लाठीचार्ज किया गया है। बीजेपी के नेताओं से उसका बदला लेना है। बीजेपी के नेताओं का तेजली स्टेडियम और माया पैलेस में प्रोग्राम है। कपड़े फाड़कर बीजेपी नेताओं को सबक सिखाना है।
पुलिसकर्मियों की माया पैलेस पर तैनाती की गई थी। मनदीप रोड छप्पर जहां पर चढूनी गुट खंडवा के रहने वाले रविंद्र उर्फ काला, तेजली के रहने वाले प्रवीण, सुढल के रहने वाले कृष्ण, टोपरा के रहने वाले ईश्वर, विक्रम, संजीव, साहब सिंह गुर्जर, गूंदियाना के रहने वाले पप्पल सहित 40-50 कई साथियों के साथ आया। बीजेपी कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास करते हुए नारेबाजी की।
माया पैलेस के अंदर मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गेट पर खड़े मनदीप सिंह और उनके साथियों का उग्र रूप देख जान बचाने के लिए दीवारों और छतों से कूदना पड़ा। कार्यकर्ता यदि यहां से नहीं निकलते, तो कोई भी अनहोनी मनदीप और उनके साथ कर सकते थे।
रविवार को माया पैलेस के बाहर लाठीचार्ज के खिलाफ करनाल में भाकियू कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। किसानों ने यहां पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका। माया पैलेस के अंदर इस दौरान मौजूद बीजेपी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियोंse धक्का मुक्की का प्रयास भी किया। पुलिस ने किसानों को किसी तरह से अंदर घुसने से रोका। बीजेपी सरकार के खिलाफ बाहर खड़े किसानों ने नारेबाजी की थी।