
साक्षी महाराज ने राहुल की टी-शर्ट पर कसा तंज, कहा- उनको टीशर्ट पहन देख गिरगिट भी शरमा जाए
राहुल गांधी के संसद में बोलने का मौका ना मिलने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि
लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों भाजपा के दिग्गजों के निशाने पर है। बता दें कि मेरठ के वेस्ट एंड रोड स्थित जैन मंडल में अखिल भारतीय मंच निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर आयोजक द्वारा आयोजित संत समागम में पहुंचे उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने राहुल गांधी की टीशर्ट पर निशाना साधा। साक्षी महाराज ने राहुल की टी-शर्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को देखकर तो गिरगिट भी शरमा जाए। वह कभी जन्म बांध लेते हैं कभी माला पहन लेते हैं कभी तुर्की टोपी पहन लेते हो कभी तिलक लगा लेते हैं यात्रा हास्यास्पद है। और राहुल गांधी का कृतित्व किसी नाटक के पात्र से कम नहीं है।
साक्षी महाराज ने कहा कि मुझ जैसा संत उनका विश्लेषण नहीं कर सकता राहुल गांधी के संसद में बोलने का मौका ना मिलने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बोलना जानते नहीं हैं। बोलने के लिए उनके पास कुछ नहीं है लोकसभा इसको स्पीकर बार-बार बहस करने के लिए कहते हैं लेकिन यह लोग बहस से दूर भागते हैं।
उतार चढ़ाव के बीच हरे निशान पर कारोबार कर रहा है शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी…
उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि आज सरकारी भवनों में तिरंगा पूरी शान से लहराता है पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु कहलायेगा। या देश पदों से चलने वाला नहीं है जिनके दादा परदादा में देश तोड़ने का काम किया आज उनकी संतान भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है।