Delhi

दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस समारोह पर हवाई सेवाएं 7 घंटे तक रहेंगी प्रतिबंध

नई दिल्ली : 15 अगस्त के दिन दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा वयवस्था का असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों के आवागमन पर दिखेगा। कुल सात घंटे में दो चरणों में हवाई अड्डे पर विमानों के आवागमन पर रोक रहेगी। जबकि इस दौरान सैन्य विमानों के अलावा विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों के हेलीकाप्टरों के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

डायल के अनुसार 15 अगस्त की सुबह छह बजे से लेकर सुबह दस बजे तक विमानों की आवागमन पर रोक रहेगी। छह घंटे बाद विमानों की आवागमन को सामान्य कर दिया जायेगा। चार बजे के बाद दोबारा विमानों की आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। शाम सात बजे यह रोक लगी रहेगी। उसके बाद विमानों का आवाजाही को पूरी तरह सामान्य कर दिया जाएगा।

दिल्ली में हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को आयोजित होने के वाले कार्यक्रम के दौरान कुछ घंटों हवाई सेवा रोक दी जाती हैं। आतंकी हमलों के देखते हुए तथा होने वाली परेड के कारण ऐसा किया जाता है। विशेषकर गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के वक्त हवाई सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ट्रैफिक गणोश प्रसाद साहा ने कहा कि नोएडा पुलिस स्वतंत्रता दिवस को चलते अलर्ट हो गई है। 14 अगस्त रात दो बजे से 15 अगस्त दोपहर एक बजे तक नोएडा से गुजरने वाले भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

डीसीपी ट्रैफिक गणोश प्रसाद साहा ने कहा कि अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल पर सभी यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किए गया हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रोड पर वाहनों की गति कम होनी चाहिए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: