दिल्ली : फिर ख़राब हुई हवा की गुणवत्ता , 200 के पार AQI
खराब हवा के लिए आए दिन चर्चा में रहने वाले दिल्ली शहर की हवा फिर खराब हो गयी है। पश्चिमी हवाओं की वजह से सात दिन बाद दिल्ली की हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। आपको बता दें बुधवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक के ऊपर रहा। safar का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसके आसपास बना रहेगा।
वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम की अलग-अलग गतिविधियों के चलते बीते कुछ दिनों से लगातार दिल्ली की हवा अपेक्षाकृत साफ और स्वच्छ बनी हुई थी। अब पश्चिमी हवाओं के चलते अब बदलाव देखने को मिल रहा है। यह सब राजस्थान और हरियाणा के शुष्क इलाके से आने वाली धूल भरी हवाओं के चलते दिल्ली की हवा में धूल कणों की मात्रा मेंतेजी से इजाफा हुआ है। और इसी के चलते वायु की गुणवत्ता प्रभावित हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड केअनुसार, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 206 अंक पर रहा। आपको बता दें इस स्तर को खराब श्रेणी में रखा जाता है। इससे पहले 23 जून को वायु गुणवत्ता सूचकांक 218 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में रहा था।
वायु गुणवत्ता का आकलन करने वाले सफर के अनुसार धूल भरी हवाओं के चलते अगले दो दिनों के बीच सूचकांक इसी के आसपास रहने की संभावना है।विशेषज्ञ मानते हैं की हवा की रफ्तार तेज होने के चलते धूल ज्यादा समय तक वातावरण में नहीं टिकेगी।