
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद आज विधायक दल का नेता चुने जाने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के राजभवन पहुंचकर यूपी में सरकार बनाने का दावा पेश किया। राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की और विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल योगी सरकार 2 की शपथ लेंगे। बता दें कि आज विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 272 विधायकों के समर्थन के साथ प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर प्रदेश मैं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और उनका यह समारोह भव्य होगा।