![](/wp-content/uploads/2021/06/Untitled-4.png)
Delhi: जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 24 गाड़ियां आग पर काबू पाने जुटी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उद्योग नगर में जूता बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है. घटना सुबह 8:22 बजे पीरागढ़ी इलाके में घटी । आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया । आग की सूचना मिलते ही दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई । लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. काले धुएं का गुबार हर तरफ उठता दिखाई दे रहा है. आग कितनी भीषण है इसका अंदाजा उठते काले धुएं से लगाया जा सकता है.
वहीं दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। विभाग को सुबह 8:22 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं थी । आग पर काबू पाने की कोशिश अभी भी जारी हैं।
दमकल की 24 गाड़ियां आग पर काबू पाने जुटी
उद्योग नगर स्थित जूता फैक्ट्री में आग लगने की घटना आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे के करीब हुई. तब से लगातार आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है. दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं आग की लपटों के साथ ही काला धुआं भी उठता दिख रहा है.