दिल्ली : दिल्ली के नरेला की प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा सामने आया है। इस अग्निकांड में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जब कई सरे लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। हादसे से जानकारी मिलने पर 11 फायर ब्रिगेड भेजी गई हैं। फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है।
ये भी पढ़े :- फेसबुक पर पुलवामा हमले का मनाया था जश्न, अब पांच साल जेल में बिताएगा आरोपी छात्र
हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग सका हैं। आग लगने की सुचना मिलने पर अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री में मौजूद लोग जान बचाने को इधर उधर भाग रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों की मौत हो गयी वही कई सारे लोग जख्मी हो गए है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई है। हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं।
नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, 10 फायर की गाड़िया मौके पर, दो लोगों को रेस्क्यू किया गया, ओर लोगों के भी फसे होने की आशंका, 9 बजकर 35 मिनट की कॉल। 3 लोगों को रेस्क्यू कराया गया है। 8 से 10 लोग फंसे हुए है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है – फायर सर्विस @gargatul65 pic.twitter.com/QfGquWfVed
— Bhambrisahil94 (@Bhambrisahil941) November 1, 2022
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सभी को अस्पताल भेजा गया है. नरेला में मौके पर करीब 8 फायर ब्रिगेड मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रह हैं। इसके साथ ही फैक्ट्री में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।