
Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर 7 राउंड शुरू हुई गिनती पूरी, रुझानों में 20 सीटों पर बीजेपी ने बनाई बढ़त
विधानसभा चुनाव के 23 दिन बाद आज उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आएंगे। इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि इस बार सत्ता की कुर्सी पर कौन काबिज होगा। शुरुआती रुझानों में भाजपा 20 सीटों की बढ़त पर है।
हरीश रावत की बेटी को बढ़त
हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस नेता हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत बढ़त बनाए हुए हैं।
बाजपुर में सात राउंड की गिनती पूरी
बात करें तो बाजपुर विधानसभा सीट पर 7 राउंड की गिनती पूरी। भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार अब सिर्फ 79 वोटों से आगे। उन्हें अब तक 23416 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य को 23337 वोट मिले हैं।
गंगोत्री विधानसभा में चौथे राउंड की मतगणना पूरी
गंगोत्री विधानसभा में चौथे राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान 2454 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विजय पाल सजवाण से आगे चल रहे हैं। जबकि आप के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल को चार राउंड में मात्र 1066 मत ही मिले हैं।
किन सीटों पर बीजेपी आगे
विकास नगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान को बढ़त हासिल है। छठे चरण की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को 21784 मत मिले है तो वहीं पूर्व मंत्री नवप्रभात को 18608 मत मिले हैं। जबकि राजपुर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक खजान दास आगे चौथे चरण की मतगणना में खजान दास के 16124 और कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार को 8995 मत मिले। धर्मपुर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर चौथे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली को 13778 मत मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी को 12510 मत मिले। छठे चरण की मतगणना के बाद रायपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ को 19900 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को 15916 मत मिले