
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा कल, कम्हरिया घाट पुल का करेंगे लोकार्पण
गोरखपुर के दक्षिणी हिस्से के बड़े भाग को काफिर हाथ में मिलेगी। बता दें कि इस पुल निर्माण को लेकर गोरखपुर में जल सत्याग्रह भी हुआ था।
- निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई दिनों तक जल सत्याग्रह किया था
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेलघाट के दक्षिणांचल में सरयू नदी के कमरिया घाट पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल स्कूल का लोकार्पण करेंगे इस पुल के लोकार्पण के बाद गोरखपुर के दक्षिणी हिस्से के बड़े भाग को काफिर हाथ में मिलेगी। बता दें कि इस पुल निर्माण को लेकर गोरखपुर में जल सत्याग्रह भी हुआ था।
निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई दिनों तक जल सत्याग्रह किया था। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान खजनी के एसडीएम सिद्धार्थ पाठक सीए जगत नारायण कनौजिया तहसीलदार प्रदुम कुमार खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह समेत कई क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
जिलाधिकारी कृष्णा कमलेश्वर एसपी गौरव ग्रोवर ने कमरिया घाट पुल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए वहां हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है इस पुल का लोकार्पण कितनी तय होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। निरीक्षण करने गए अधिकारियों से बातचीत में लोगों ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।