रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 अगस्त को पहुंचेंगे लखनऊ, अपने संसदीय क्षेत्र को दे सकते हैं तोहफा
मंगलवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना के विमान से प्रात: 11:45 बजे लखनऊ के अमौसी में मौजूद चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वहां से चौक के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
नई दिल्ली : आगामी 31 अगस्त को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में 1 दिन के दौरे पर रहेंगे। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र को तोहफा देने के साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में भी सम्मिलित होंगे।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के एक दिन के दौरे पर कल यानी मंगलवार को पहुंचेंगे। यूपी की राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ मंगलवार को विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद नई दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना के विमान से प्रात: 11:45 बजे लखनऊ के अमौसी में मौजूद चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वहां से चौक के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे वह चौक मैं मौजूद ज्योतिबा फुले मल्टी लेवल पार्किंग के साथ ही वहां के विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।
रक्षा मंत्री चौक करीब दो बजे सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर विस्तार में हो रहे एक कार्यक्रम मैं भाग लेंगे। जहां पर वह पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे। इसके बाद करीब तीन बजे वहां से प्रस्थान सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और नई दिल्ली के लिए रवाना हों जाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते रविवार को स्वर्गीय कल्याण सिंह के आवास पर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और अगले दिन बुलंदशहर के नरौरा में उनकी अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस दिल्ली लौट गए थे।
यह भी पढ़ें: रिश्वतखोरी के चलते आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक