हरियाणा दौरे पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
बहादुरगढ़ : हरियाणा के जिला झज्जर के गाँव कुलाना में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Union Defense Minister Rajnath Singh) ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान(Emperor Prithviraj Chauhan) की प्रतिमा का अनावरण किया है। इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल खट्टर(CM Manohar Lal Khattar) भी मौजूद रहे है। भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष नवीन बंटी की अगुवाई में सैंकड़ों वाहनों का काफिला समारोह में पहुंचा। भाजपा कार्यकर्ता सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नारे लगाते हुए समारोह में शामिल हुए।
नवीन बंटी ने कहा कि, ”भारतीय जनता पार्टी के लिए देश सबसे पहले आता है और देश के इतिहास पुरुषों को सम्मान देने का काम भी भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी कृषि और ग्रामविकास मंत्री रहते हुए गांवों में ग्राम गौरव पट्ट लगवाकर वीरों को सम्मान दिया। आने वाली पीढ़ी की स्मृति में इतिहास के महान पुरुषों की याद हमेशा रहे इसके लिए भाजपा कार्य कर रही है।”