India - WorldTrending

आज से तीन दिवसीय जापान यात्रा पर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री…

जापानी समकक्षों के साथ बातचीत का हिस्सा बनेंगे। जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने

नई दिल्ली: जापान में होने वाली दूसरी 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(rajnath singh) और विदेश मंत्री एस जयशंकर(s jayshankaer) जापान यात्रा (japan)पर जाएंगे। दोनों मंत्री सात सितंबर से 10 सितंबर के बीच जापान में रहेंगे।

जहां वो अपने जापानी समकक्षों के साथ बातचीत का हिस्सा बनेंगे। जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि, दोनों पक्ष द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के नए तरीके तलाशेंगे। बता दें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनो मंगोलिया में हैं। वो तीन दिवसीय मंगोलिया यात्रा के बाद सीधे मंगोलिया से जापान पहुंचेंगे।

इधर, विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि, दोनों मंत्री अपने समकक्षों के साथ रक्षा मंत्रालयीय बैठक और विदेश मंत्रियों के रणनीतिक संवाद में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा और विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी से बातचीत करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: