
Uttarakhand Election result 2022: खटीमा सीट से हारे सीएम धामी
उत्तराखंड में जीत की तस्वीर लगभग साफ हो गयी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है । दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं। बता दें कि, सीएम धामी उत्तराखंड की खटीमा से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में थे।
शुरूआती रूझानों में भी थे पीछे
शुरूआती रूझानों में ही पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से लगातार पीछे चल रहे थे। बीजेपी के पिछले 5 साल के कार्यकाल में धामी उत्तराखंड के तीसरे सीएम बनाए गए थे। ओवरऑल बात करें, तो उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी फिलहाल 40 और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे हैं। वहीं 2 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाई हुई हैं।
जनता के दिल में नहीं बना सके जगह
सीएम बनाने के बाद उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी एक चर्चित और युवा चेहरा के रूप में उभरकर सामने आए थे। लेकिन सीएम बनने के बाद भी वो जनता के दिल में जगह नहीं बना पाए और वोट की चोट से धरासाई हो गए। अब देखना होगा की बीजेपी हाईकमान उन्हें मुख्यमंत्री बनाता है या नहीं।
खटीमा से दो बार रह चुके हैं एमएलए
खटीमा से पुष्कर सिंह धामी दो बार पहले भी यहां से एमएलए रह चुके हैं। उत्तराखंड की उत्तराखंड में सत्ताह परिवर्तन करते हुए बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था। इसी के साथ पुष्कर सिंह धामी के नाम उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।