Deepotsav 2022: CM योगी आदित्यनाथ ने बनाया माहौल, बदला ट्विटर का डीपी
आदित्यनाथ ने ट्विटर पर राम नगरी अयोध्या के भक्त दीपोत्सव में आमंत्रण का संदेश भी दे दिया है।
लखनऊ: राम नगरी अयोध्या इस बार दीपोत्सव यानी 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए पूरी दुल्हन की तरह सज कर तैयार है। एसपीजी ने सुरक्षा को लेकर प्लान फाइनल भी कर लिया है। कल राम नगरी अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के छठे संस्करण से पूर्व सीएम योगी ने भी माहौल तैयार कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर राम नगरी अयोध्या के भक्त दीपोत्सव में आमंत्रण का संदेश भी दे दिया है।
सीएम योगी ने टि्वटर के डीपी पर लगाया दीपोत्सव 2022 का लोगो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर की डीपी में दीपोत्सव 2022 का लोगों जैसी लगाए उनके प्रशंसक उनका अनुसरण भी करने लगे और तेजी से सीएम योगी के चाहने वालों ने भी अपनी डीपी में दीपोत्सव 2022 की डीपी लगा कर माहौल को तैयार कर दिया।
'तमसो मा ज्योतिर्गमय' के पवित्र भाव का लोक पर्व 'दीपोत्सव' मनुष्यता के प्रति हमारी समेकित आस्था का प्रतीक है।
धर्मनगरी अयोध्या जी पृथ्वी पर ऐसे ही दिव्य भावों की सर्वोच्च प्रतिनिधि हैं।
आइए, इसमें सहभाग कर आस्था, अस्मिता व अर्थव्यवस्था के तटबंधों को मजबूत करें।🪔
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2022
सरकार के सभी ट्विटर अकाउंट पर दीपोत्सव का लोगो
मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश सरकार की सभी ट्विटर अकाउंट पर दीपोत्सव का लोगो प्रदर्शित हो रहा है। दीपोत्सव 2022 के लोगों से सुसज्जित अपने ट्विटर अकाउंट पर योगी आदित्यनाथ ने लिखा श्री अयोध्या जी तैयार है भवदीय दीपोत्सव के लिए आप सभी का स्वागत है।