![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-23-at-9.10.30-PM-780x470.jpeg)
दिल्ली में लॉकडाउन पर फैसला,31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चैन लॉक डाउन की वजह से कमजोर पड़ने लगी है लॉक डाउन का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया गया है कई लोगों द्वारा इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार संक्रमण के मामले कम होने के कारण कई चीजों में भारी छूट मिल सकती है लेकिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को आगे बढ़ाते हुए 1 हफ्ते के लिए और लागू कर दिया है जिसके बाद अब लॉकडाउन 31 मई तक बंदिशों के साथ जारी रहेगा.
![Decision on lockdown in Delhi](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-23-at-9.10.30-PM-1024x576.jpeg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कुरौना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी का सिलसिला जारी है और हालात सुधर ते दिख रहे हैं तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें 18 अप्रैल से दिल्ली में लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी 24 मई को लॉकडाउन खत्म होने वाला था लेकिन उससे पहले 1 हफ्ते के लिए और बढ़ाने की घोषणा की गई रविवार को यह घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए की.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कड़े अनुशासन की वजह से मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है बीते महीने यानी अप्रैल में संक्रमण दर 36% पहुंच गई थी आज कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि रविवार को पिछले 24 घंटों में 1600के सामने आए हैं .
वैक्सीन को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन की कमी को लेकर कहा कि वैक्सीन की बहुत कमी है लेकिन वैक्सीन की समस्या का समाधान हम सब मिलकर निकालेंगे इसी बीच उन्होंने महामारी के दौरान डटे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के बारे में भी चर्चा की उन्होंने कहा कि डॉक्टर और नर्स पूरी तरह से सेवा भाव में जुटे हुए हैं इसी बीच हमें अपने कई डॉक्टर को खोया भी है उन्होंने कहा कि युद्ध अभी बाकी है अभी भी एक हजार से ज्यादा किए जा रहे हैं.