
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। सभी दलों के नेता कई तरह के बयान दे रहे हैं इसी क्रम में अखिलेश यादव और राजभर मऊ में रैली को साझा कर रहे थे। उसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बंगाल में बीजेपी के साथ खेला होंगे किनारे को उत्तर प्रदेश में खड़ा हो गए का नारा दिया है। खजुराहो के नारे पर पलटवार करते हुए मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर हमला बोला उन्होंने कहा अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 26 गुना बड़ी है उत्तर प्रदेश में इतनी भी सीट बढ़ने की गुंजाइश नहीं है उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से अधिक सीटें 2022 के विधानसभा चुनाव में लेकर आएगी।
राजेंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव के बयान आ रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है जैसे कि अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन खो बैठे हैं क्योंकि वह लगातार ऐसे बयान मीडिया के सामने दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं तो हंसी आ जाती हैं।