![](/wp-content/uploads/2022/02/वैलेंटाइन्स-डे-780x470.webp)
वैलेंटाइन्स डे के मौके पर यूपी से एमपी बुके बेचने जा रहे युवक की मौत
ग्वालियर जिले के डबरा में बीती देर रात हुए दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक यूपी से सिवनी के लिए ट्रक में लिफ्ट लेकर जा रहा था. ट्रक चालक नशे में था, उसने अचानक लोडेड ट्रक के ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रक के पिछले हिस्से में लगी लोहे की चादरें केबिन के साइड में जा टकराईं और युवक के गले में लग गया.
हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस को क्रेन की मदद से शवों को निकालना पड़ा। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
हादसे में मारे गए तीनों युवक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सैया इलाके के रहने वाले, मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के रहने वाले थे और गुलदस्ते बेच रहे थे. युवक बीती रात यह कहकर घर से निकला था कि वह मध्य प्रदेश के सिवनी जिले जा रहा है। आगरा के सैया से ट्रक नंबर HR73A-7463 पर लिफ्ट लेने वाला युवक चालक के पीछे ट्रक के केबिन में बैठा था.