EntertainmentTrending

Death Anniversary: आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं देवानंद, फिल्म जगत में बड़ा मुकाम हासिल कर पेश की थी मिसाल

एंटरटेमेंट डेस्क :  अभिनेता देव आनंद(Dev Anand) भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत वह आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। 26 सितंबर,1923 को जन्मे देव आनंद का पूरा नाम धर्मदेव आनंद था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1946 में आई फिल्म ‘हम एक है ‘से की थी। इस फिल्म में देव आनंद को गुरुदत्त के साथ काम करने का मौका मिला। इसके बाद साल 1948 में देव आनंद ने बॉम्बे टाकीज प्रोडक्शन(Bombay Talkies Production) की फिल्म जिद्दी में मुख्य भूमिका निभाई।

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल हुई। इस फिल्म की सफलता ने देव आनंद को रातों रात सुपरस्टार का दर्जा दिला दिया। साल 1949 में देव आनंद ने अपनी एक फिल्म कंपनी खोल ली जिसका नाम उन्होंने नवकेतन रखा। देव आनंद अब फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी बन गए थे।

ये भी पढ़े :- KBC 14 के मंच पर दिखा अमिताभ बच्चन का ‘डॉन’ मूवी वाला अवतार, देखें मजेदार वीडियो ….

देवानन्द की यादगार फ़िल्में 

उन्होंने कई फिल्मों में यादगार अभिनय किया जिनमें बाजी, हेरा-फेरी, ज्वैल थीफ, हम दोनों, काला पानी, तेरे घर के सामने, टैक्सी ड्राइवर, पेइंग गेस्ट, सीआइडी, फंटूस, गाइड, जॉनी मेरा नाम, प्रेम पुजारी, तेरे मेरे सपने, हीरा पन्ना, छुपे रुस्तम और तीन देवियां आदि शामिल हैं। इन फिल्मों में देव आनंद के अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। 3 दिसंबर, 2011 को सदा हंसते मुस्कुराते रहने वाले देव आनंद का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। देव आनंद ने फिल्म जगत में जो मुकाम हासिल किया था वह हर किसी के लिए संभव नहीं हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: