मालदीव में स्कूटी से जा रहे पर्यावरण मंत्री पर जानलेवा हमला, जानिए कैसे बचाई जान ?
मालदीव(Maldives) के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं तकनीकी राज्यमंत्री अली सोलिह पर राजधानी माले के हुल्हुमाले में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया।
ये भी पढ़े :- Rocket attacks in Syria : सीरिया के रॉकेट हमले में 3 सैनिक जख्मी, पलटवार में अमेरिका ने की ये कार्यवाही
वहीं कुरान की आयतें पढ़ने के बाद हमलावर उनकी गला रेतकर हत्या करना चाहता था। लेकिन वह बच गए। फिलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि, सोलिह जुम्हूरी पार्टी के प्रवक्ता भी हैं, जो राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की सत्तारूढ़ मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी की गठबंधन सहयोगी है।
ये भी पढ़े :- इस योजना के तहत अब सरकारी खर्चे पर करा सकेंगे सेक्स चेंज ऑपरेशन, जानिए कैसे?
अली सोलिह(Ali Solih) पर यह हमला माले के उत्तरी इलाके हुलहुमाले में तब हुआ, जब वे स्कूटी पर सवार होकर सड़क पर जा रहे थे। हमलावर ने पीछे से उनकी गर्दन पर हमला किया था। और चाकू सोलिह के गले को रगड़ता चला गया। इसलिए वह निशाना चूक गया, हालांकि इस हमले में सोलिह की बाई बांह चोटिल हो गई। सोलिह बाइक से उतरकर भाग निकले। फिलहाल हुल्हुमाले अस्पताल में सोलिह का इलाज चल रहा है।